अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024। (International Mother Language Day in Hindi.)

antaraashtriy maatribhasha diwas

भाषा दुनिया भर के विभिन्न देशों के लोगों को जोड़ने का एक सुगम माध्यम माना जाता है, सभी देशों की अपनी एक या एक से अधिक मातृभाषा होती है, जो उनके देश में अत्यधिक रहने वाले लोगों के द्वारा बोली जाती है। भाषा न केवल संचार का साधन है बल्कि यह किसी भी क्षेत्र के सांस्कृतिक विविधता और बौद्धिक विरासत के परिदृश्य का भी पूर्ण वर्णन करती है और मातृभाषा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने और उनके बीच संपर्क सूत्र तैयार करने का काम करती है। इसलिए, मातृभाषा की महत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष 21 फ़रवरी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में “अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day)” मनाया जाता है, जो की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य करता है और बहुभाषावाद को बढ़ावा देता है।