शून्य भेदभाव दिवस 2024। (Zero Discrimination Day in Hindi.)
“एक विश्व एक परिवार” की धारणा को आगे बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पुरे विश्व से भेदभाव के सभी घिनौने आचरणों को समाप्त करने के लिए प्रति वर्ष 01 मार्च को “शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day)” के रूप में मनाया जाता है, जहाँ व्यक्ति की पहचान, भूमिका और पृष्ठ्भूमि की परवाह किये बिना सबकी समानता, सहिष्णुता और गरिमा को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है। यह दिवस विश्व से भेदभाव को पूर्ण रूप से खत्म करता है और व्यक्ति के भीतर समानता के भाव को प्रकट करने के लिए जागरूकता फैलाता है।