‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’। (‘Clean India Healthy India in Hindi’.)
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना हमारे घरों से ही आगे बढ़ता है “जब हम सभी अपने घरों को स्वच्छ रखतें हैं तो एक गली स्वच्छ बनता है, जब सभी गालियां स्वच्छ होतीं हैं तो एक एक मोहल्ला स्वच्छ होता है, जब सभी मोहल्ले स्वच्छ होतें हैं तो एक शहर स्वच्छ होता है, जब सभी शहर स्वच्छ बनते हैं तो एक राज्य स्वच्छ बनता है और अंत में जब सभी राज्य स्वच्छ बनते हैं तो पूरा देश मतलब हमारा भारत स्वच्छ बनता है”, तो कुछ इस प्रकार की स्वच्छता कड़ी हमे बनानी है, जो कड़ी हमे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत से जोड़ेगी।