भारत में लोकतंत्र। (Democracy in India.)

importance of democracy in India

“भारत में लोकतंत्र (Democracy in India)” पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहाँ लोकतंत्र की ऐसी खुशबु है, ऐसी मिठास है, ऐसा रंग है, ऐसी आज़ादी है, ऐसा अपनापन है, जिसका आनंद दुनिया का हर व्यक्ति एक बार लेना चाहता है और लोकतांत्रिक देशों के मामले में भारत के लिए यह मिसाल दी जाती है की “भारतीय लोकतंत्र सभी देशों की जननी है और सभी लोकतांत्रिक देश उसके बच्चे हैं”।
भारतीय लोकतंत्र एक ऐसा लोकतांत्रिक देश है, जहाँ विविधता में भी एकता है, जहाँ संविधान एक सर्वोच्च भूमिका निभाता है-जिसे दुनिया के किसी भी व्यक्ति को समझने के लिए हमारे भारत का प्रस्तावना ही काफी है, जहाँ विभिन्न प्रकार के धर्म और विभिन्न संस्कृतियां वास करती हैं, जहाँ नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी स्वतंत्रता दी गयी है और उनके मूल अधिकारों की भी रक्षा की जाती है।