भारत में भ्रस्टाचार। (Corruption in India.)
भ्र्स्ट मतलब ‘ख़राब या गंदा’ और आचार मतलब ‘विचार या व्यवहार’, इसका मतलब जिस व्यक्ति के विचार अपने समाज के प्रति ख़राब हो जाएँ, भ्र्स्टाचार एक ऐसा दीमक है, जो पुरे विश्व में फैला हुआ है। भ्र्स्टाचार किसी व्यक्ति विशेष या फिर कोई निजी अथवा सरकारी संगठन द्वारा किया गया अनैतिक और अनुचित व्यवहार होता है जो की आपराधिक श्रेणी में आता है। ये भ्र्स्टाचार वो शक्ति प्राप्त अधिकारी अथवा संगठन अपना अवैध लाभ करने के लिए उस शक्ति का दुरूपयोग करता है।