भारत में भुखमरी। (Starvation in India in Hindi.)
“भारत में भुखमरी (Starvation in India)” हमारे समाज का एक ऐसा छिपा हुआ सच है, जिसे हम देख नहीं पातें हैं और ना ही लोगों को इसके बारे में बताया जाता है। भुखमरी (Starvation) हमारे देश में सरकार के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है और यह सिर्फ हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है बल्कि अनेकों ऐसे अफ्रीकी महाद्वीप देश भी हैं, जो भुखमरी (Starvation) का सामना बहुत बड़े स्तर पर कर रहें हैं, यहां तक की कई अफ्रीकी देशों में हालात इतने ख़राब हैं की लोगों को मिट्टी की रोटियाँ धुप में शेककर खानी पड़ती है।