भारत में काला जादू का प्रचलन। (Prevalence of Black Magic in India in Hindi.)

bharat mein kala jaadu

भारतीय समाज की सभ्यता और संस्कृति लोगों की मान्यताओं पर निर्भर करती है, जिसके कारण हमारी पौराणिक परम्पराएँ आज भी समाज में देखि जा सकती है जिसकी जड़ें हमसे जुडी हैं। लेकिन, आधुनिकता एवं पश्चिमी सभ्यताओं ने हमारे भारत की संस्कृतियों के प्रति मान्यताओं को कम किया है परन्तु आज के इस आधुनिक युग और कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के दौर में भी “भारत में काला जादू का प्रचलन (Bharat mein Kala Jaadu ka Prachalan)” तेजी से बढ़ रहा है, आधुनिकता और पश्चिमी सभ्यता इसे कम करने में असमर्थ है क्यूंकि जब हमारी मान्यताएँ अंधविश्वास में तब्दील हो जाती है तब ये काले जादू का प्रकोप देखने को मिलता है।