भारत में इ-कचरा प्रबंधन। (E-Waste Management in India.)

e-waste management

आज के आधुनिक डिजिटल युग में मानव द्वारा उत्पन्न किया गया कचरा सभी जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनते जा रही है और कचरों में भी बात करें तो ‘इ-कचरा (इलेक्ट्रॉनिक कचरा)’ जिसमे दिन-प्रतिदिन तेजी से वृद्धि होते जा रही है, जिसका मुख्य कारण है भारत में अग्रिम डिजिटल प्रौधौगिकी का समावेश, पुरे ब्रह्माण्ड में अंतरिक्ष से लेकर समुद्र के निचली सतह तक कोई भी ऐसी जगह नहीं बची है जहाँ मानव ने इ-कचरा (e-Waste) ना फैलाया हो, इससे यह बात स्पष्ट हो जाता है की हम जितना आगे बढ़ रहें हैं उतना ही अपने पीछे अपने लिए समस्या छोड़तें जा रहें हैं। इसलिए “भारत में इ-कचरा प्रबंधन (e-Waste management in India)” मानव, सभी जीवित प्राणियों, पर्यावरण के हित के लिए अति आवश्यक हो जाता है।