वर्टीकल फार्मिंग: भारतीय कृषि में क्रांतिकारी कदम। (Vertical Farming: Revolutionary Step in Indian Agriculture.)

vertical farming in india

‘वर्टीकल फार्मिंग (खड़ी खेती)’ के बारे में, जो भविष्य में पुरे विश्व के लोगों के लिए भोजन की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम होगा। “भारतीय कृषि में वर्टीकल फार्मिंग (Vertical Farming in Indian Agriculture)” को एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है क्यूंकि अगर किसान इस तकनीक का प्रयोग करतें हैं तो वह अपने देश के साथ-साथ विश्व के सभी लोगों को भोजन प्रदान कर सकतें हैं और खाद्य सम्बन्धी समस्या को समाप्त भी कर सकतें हैं, जैसे; खाद्य संकट की समस्या, भोजन में पोषण तत्वों की कमी, भुखमरी।