भारतीय पुलिस और प्रशासन। (Indian Police and Administration in Hindi.)
मैं आज आपसे बात करने जा रहाँ हूँ हमारे प्रशासन प्रणाली को संभालने वाले उन सेवकों को के बारे में जो हमारे समाज और देश के आंतरिक मामलों को बनाये रखना ही अपना कर्तव्य समझतें हैं और अपना फर्ज भी जिसके लिए उन्हें नियुक्त किया जाता है, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ “पुलिस और प्रशासन(Police and Administration)” के बारे में जो अपने सेवा भाव के लिए जानी जाती है।