नैतिक शिक्षा का महत्व। (Importance of Moral Education in Hindi.)
। दोस्तों आज मै आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ की आज हमारा समाज और देश बहुत तरक्की कर रहा है फिर क्यों न वो अच्छी शिक्षा हो, कृत्रिम बुद्धिमता हो, 5G नेटवर्क हो या मंगल पे जाना हो, मै चाहता हूँ की और तरक्की की सीढियाँ हम चढ़े, लेकिन इन अच्छे चीजों मे आगे बढ़ने के साथ हमारा देश गलत कामों और अपराध मे भी क्यों आगे बढ़ते जा रहा है फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र मे हो? दोस्तों मेरा मानना है की हम तरक्की कर आगे बढ़ रहे हैं अच्छी बात है लेकिन हमे नहीं भूलना चाहिए की हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, इसी तरह हम आगे बढ़ने के साथ-साथ सभी स्तर पर फिर वो कुछ भी क्यों न हो अगर “नैतिक शिक्षा(Ethical Learning)” प्रदान करने लगें तो हम और अच्छा कर सकते हैं।