राष्ट्रीय बालिका दिवस। (National Girl Child Day in Hindi.)

rashtriya baalika diwas

बेटियाँ ईश्वर की एक खूबसूरत रचना है, जो देश-विदेश के सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत और हिम्मत से अपने देश और समाज का नाम रौशन कर रहीं हैं। आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है और इसलिए, बालिकाओं को समाज में बराबरी का हक़ दिलाने, उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करने और उनकी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लक्ष्यों के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष भारत 24 जनवरी को “राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day)” के रूप में मनाता है।

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस। (National Startup Day in Hindi.)

rashtriya startup diwas

स्टार्टअप्स, जो की देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ को और मजबूत बनाती है और देश को विकसित समाज की ओर अग्रसर करती है। भारत की क्षमता भी अभी बहुत से स्टार्टअप्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है साथ ही नवाचार को अपनाने की गतिशीलता भी भारत की जनसँख्या में बढ़ती जा रही है। इसलिए, भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना करने और उसे बढ़ावा देने के मकसद से भारत प्रति वर्ष 16  जनवरी को “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day)” के रूप में मनाता है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 10 से 16 जनवरी तक पूरे एक सप्ताह को प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह के रूप में चिह्नित किया जाता है।

भारतीय सेना दिवस। (Indian Army Day in Hindi.)

bhartiya sena diwas

भारतीय सेना जो की हमारे देश की रक्षा के लिए सदैव अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है, जिसका मकसद अपने शौर्य, पराक्रम की शक्ति का उपयोग करके  अपने देश को बाहरी और आतंरिक दुश्मनों के आक्रमणों से बचाना और देश में शांति सुरक्षा स्थापित करना है साथ ही भारतीय सेना अपनी बहादुरी का परिचय देश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की मदद करके भी देती है। इतना ही नहीं भारतीय सेना कठिन समय के दौरान अन्य देशों के प्रति भी राहत सामग्री और प्राथमिक चिकित्सा किट भेजकर अपनी मित्रता और मददगार का भाव दिखाती है। इसलिए, भारत प्रति वर्ष भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 15 जनवरी को “भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day)” के रूप में मनाता है।

राष्ट्रीय युवा दिवस। (National Youth Day in Hindi.)

rashtriya yuva diwas

युवा किसी भी समुदाय, समाज और राष्ट्र की शक्ति होता है, जिसकी चेतनाएँ और बुद्धि की पराकाष्टा की कोई सिमा नहीं होती है और इन्ही चेतनाओं और बुद्धि का सदुपयोग हमारे समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देता है। भारत में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए, प्रति वर्ष भारत में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस की जयंती पर 12 जनवरी को “राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)” के रूप में मनाया जाता है और युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों और विचारों का प्रसार किया जाता है, जिससे युवा प्रेरित होकर अपने भीतर देशभक्ति की भावना उत्पन्न कर एक बेहतर भविष्य का सृजन कर सकें।

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस। (National Human Trafficking Awareness Day in Hindi.)

rashtriya maanav taskari jaagrukta diwas

प्रत्येक व्यक्ति को यह हक़ है की वह अपने जीवन को आनंदमय तरीके से भयरहित होकर एक स्वस्थ कल्याकारी जीवन का निर्वाह करें। लेकिन दुर्भाग्यपूर्णवस देश स्वतंत्र होने के बावजूद आज भी मानव तस्करी के जरिये पुरुषों, औरतों और बच्चों को आधुनिक समय की गुलामी, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करना, यौन शोषण के लिए उपयोग करना और अंग तस्करी जैसे मामलों का शिकार बना लिया जाता है। इसलिए, मानव तस्करी से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की शिक्षा और जागरूकता प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 11 जनवरी को “राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस (National Human Trafficking Awareness Day)” के रूप में मनाया जाता है।

विश्व हिंदी दिवस। (World Hindi Day in Hindi.)

visw hindi diwas

पुरे विश्व में पाँच सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक भाषा हिंदी है, जिसे विश्व में 4.46% लोगों द्वारा बोला जाता है और 150 से अधिक देशों में हिंदी भाषा का उपयोग किया जाता है। इसलिए, प्रति वर्ष 10 जनवरी को पुरे विश्व में “विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day)” के रूप में मनाया जाता है ताकि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर में जागरूकता फैलाई जा सके और इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा का राजभाषा घोसित करने  के लिए प्रचारित किया जा सके। हिंदी भारत की अहम् भाषा है लेकिन इसे सरकार राष्ट्रभाषा घोसित करने में असमर्थ है क्यूंकि हमारा भारत विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओँ का अद्भुद संगम है लेकिन इसके बावजूद भी भारत की बड़ी जनसँख्या हिंदी बोलती है।

प्रवासी भारतीय दिवस। (Pravasi Bhartiya Diwas in Hindi.)

pravasi bhartiya diwas

भारतीय प्रवासी भारत के बाहर रहकर विभिन्न देशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विभिन्न रूपों में भारतीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देते हैं, भारत के बाहर रहने वाले भारतीयों का सबसे बड़ा योगदान हमारे देश में बड़ी मात्रा में धन भेजना है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बढ़ावा देता है और साथ ही भारत के बाहर रहकर भी भारत का नाम रौशन करना, आज विश्व के सभी अटल पर किसी न किसी रूप में भारतियों के द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है, जो की भारत के लिए गर्व की बात है। इसलिए, भारत सरकार प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ सहभागिता को बढ़ाने और उन्हें अपनी जड़ों से फिर से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रति वर्ष 09 जनवरी को “प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Diwas)” के रूप में मनाया जाता है।

विश्व युद्ध अनाथ दिवस। (World Day of War Orphans in Hindi.)

visw yudh anaath diwas

युद्ध एक भयंकर संकटग्रस्त स्तिथि उत्पन्न कर लोगों को असहाय बना देती है फिर वह किसी भी देश में क्यों ना हो, युद्ध अपने साथ बहुत से जान-माल की हानि करता है, कई बार बच्चे अपनी आँखों के सामने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अपने रिश्तेदारों की जान जाते देखतें है, जिसके आघात का अनुभव उन्हें जीवन भर पीड़ा देती है। इन परिस्तिथियों में उन अनाथ बच्चों पर जो मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है उसे शब्दों के जरिये नहीं बताया जा सकता है। इसलिए, युद्ध से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और उनके बेहतर भविष्य के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 06 जनवरी को “विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans)” के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय पक्षी दिवस। (National Birds Day in Hindi.)

rashtriya pakshi diwas

पक्षी पारिस्थितिकी तंत्र के जीवन को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वे प्रकृति की सुंदरता का भी हिस्सा बनते हैं। पक्षियों को पिंजरे में सजावट के लिए रखना और अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनकी स्वतंत्रता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए। इसी मनसा के साथ प्रति वर्ष प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद और पक्षी प्रेमी 05 जनवरी को “राष्ट्रीय पक्षी दिवस (National Birds Day)” बड़ी उत्साह से मनाते हैं, जिससे लोगों में यह जागरूकता फैलाई जा सके की पक्षी प्रकृति में स्वतंत्र रूप से जीने के लिए बनी एक सुन्दर प्राणी है।

विश्व ब्रेल दिवस। (World Braille Day in Hindi.)

visw braille diwas

नेत्रहीन और दृष्टि बाधित लोगों के जीवन में संचार व्यवस्था को सरल बनाने के लिए, उनके बातों को समझने और उन्हें समझाने के लिए प्रति वर्ष 04 जनवरी को “विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day)” के रूप में मनाया जाता है। ब्रेल लिपि के महत्व के बारे में जन-जन तक जागरूकता बढ़ाना इसका मुख्य कार्य है क्यूंकि ब्रेल कोई भाषा नहीं है यह एक प्रकार का कोड है, जिसे विभिन्न प्रकार की भाषाओं के लेखन में उपयोग किया जा सकता है।