राधे-राधे, आदाब, सत्यश्री अकाल, हैलो मेर प्यारे दोस्तों तो कैसे हो आप सब? दोस्तों अगर आप मेरा लिखा ये आर्टिकल पढ़ रहे हो भले ही कुछ देर के लिए ही सही लेकिन क्या आपको पता है आप अपना वो कुछ समय (Time) अपनी ज़िन्दगी में से निकाल कर मुझे दे रहे हो “मेरा कहने का ये मतलब है की आपने अपनी बेशकीमती चीज कुछ समय (Time) के लिए मुझे दे दी जो आपके जीवन में फिर लौट कर नहीं आ सकती चाहे कितनी कोशिश कर लो”, जी हाँ मैं बात कर रहाँ हूँ “समय का महत्व (Importance of Time)” के बारे में।
दोस्तों अगर हम सब अपने जीवन में समय को अहमियत देने लगे तो फिर वो समय को दी हुई अहमियत, एक दिन समय हमे अहमियत के काबिल बना देगा। अगर आप चाहें तो वास्तव में ये करके देख सकते हैं, आप कुछ समय लिए अपना कोई भी छोटा सा लक्ष्य बनाईए और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप कुछ तो करेंगे ही और अपने नियमित समय से प्रतिदिन उस काम को कीजिये तो वो लक्ष्य अवस्य ही आपको प्राप्त हो जायेगा और अगर आप एक दिन भी उस काम को नहीं कर पाएं जो आप प्रतिदिन कर रहें थे,तो अपना लक्ष्य आपको निर्धारित समय से प्राप्त नहीं होगा।
एक विवरण बहुत प्रचलित है की “अपना भी समय आएगा” अरे भाई साहब वो समय तब आएगा जब हम भी समय को अपना बना लेंगे।आपने अक्सर ये देखा होगा की ऐसे लोग जिन्होंने अपने जीवन में जो चाह रखा वो उन्होंने हासिल किया तो ये तभी संभव हो पाता है जब वो लोग हमेशा अपने समय को अहमियत देतें हैं तभी वो नियमित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते चले जातें हैं।
दोस्तों मैं आपको साधारण बातें बताता हूँ, जिस प्रकार इस संसार में दिन और रात समय से होती है, नवजात शिशु इस दुनिया में नौ माह समय होने पर ही आता है, मौसम अपने समय से ही बदलती है, जवानी और बुढ़ापा भी समय से ही आता है तो सोचो अगर इनमे से कुछ भी असमय हुआ तो हमे अजीब लगेगा न, ठीक वैसे हीं दोस्तों समय भी हमसे कहती है की हम उसे अपनी ज़िन्दगी का मूल्यवान अंग बना लें।
Table of Contents
*समय का सदुपयोग कैसे करें?
क) लक्ष्य साधना-> आप अपने काम के प्रति फिर चाहे वो कुछ भी हो हमेशा उसको करने के लिए उत्सुक और ऊर्जावान रहें जिससे ये होगा की आप उसे समय पर कर पाएंगे।
ख) कल पर ना टालें-> आप जिस भी काम को कर रहें हैं या फिर जो भी आप करना चाहते हैं, तो कभी भी उस काम को “कल कर लेंगे” ऐसा बोल कर कल पर ना टाले क्यूंकि इससे आप पर काम का भार उस अगले दिन के लिए और भी बढ़ जायेगा।
ग) अनुशासन रखें-> हमे अपना काम नियमित तौर पर करतें रहना चाहिए जिससे आपके लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी कहीं से टूटे नहीं, मेरा मतलब है की, रोज काम करने का सिद्धांत बना रहे।
घ) समय का सम्मान-> समय का सदुपयोग करने वाले व्यक्ति कभी व्यर्थ समय व्यतीत नहीं करता क्यूंकि वो हमेशा अपने काम के प्रति सजग रहता है। उसे यह पता होता है की आज अगर वह समय को सम्मान देगा तो कल समय उसको सम्मान देगा।
*समय और अनुशासन के बिच का सम्बन्ध
क्या आपको पता है की समय सबसे अधिक महत्व या फिर प्यार किस्से करता है, मैं बताता हूँ “अनुशासन” को, ‘समय और अनुशासन’ दोनों साईकिल के वे दो पहिये हैं जिनसे जीवन जीने का सही मार्ग पता चलता है क्यूंकि अगर आपको हर काम समय पे करना है तो अपने जीवन में अनुशासन लाना होगा और अगर आपने अपने जीवन में अनुशासन को अपना लिया तो फिर खुद सभी काम समय पर होने लगेंगे।
दोस्तों मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण देकर समझाता हूँ की समय और अनुशासन के बिच कितना गहरा सम्बन्ध है:-
दोस्तों हमारे देश की जो सेना है और उसमे जो देश के नवजवान हैं, हमे समय और अनुशासन के बारे में उनसे सीखना चाहिए, हमे इससे अच्छा उदाहरण मिल ही नहीं सकता और तो हमारे देश की सेना का हमेशा यही कहना है की “स्वयं से पहले सेवा” यहाँ आप सेवा को कर्तवय या काम समझ सकतें हैं।
हमारे देश की सेना को हर वो काम जो उन्होंने सोच रखा है समय पे इसलिए हो पता है क्यूंकि उन्होंने अनुशासन को अपना बना रखा है, उनके लिए समय और अनुशासन सर्वोपरि है।
*समय का रहस्य
ईश्वर ने ही इस पूरी सृष्टि में एक जैसा समय दिया है अर्थात 24घंटे। अब इस समय को कैसे उप्योग में लेकर आना है ये मनुष्य के ऊपर छोड़ दिया है क्यूंकि हम सब भी यह अच्छी तरह से जानते हैं की जीवन में रूपया-पैसा या कोई भी ऐसी चीज दुबारा प्राप्त की जा सकती है या फिर कमाई जा सकती है लेकिन अगर एक बार समय बीत गया तो हम कुछ भी करके उसे वापिस नहीं ला सकते हैं।
तो जिस व्यक्ति ने इस 24घंटे समय के उपयोग के रहस्य को पहचान लिया और अपने हर काम में उस समय रूपी रहसय को अहमियत देने लगा तो फिर उसे अपनी चाह को पाने से कोई नहीं रोक सकता।
*विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व
क) एक विद्यार्थी जीवन में ही हम सब समय के महत्व को समझ पातें हैं की हमे हर काम को अपने समय से ही करना चाहिए, जो विद्यार्थी जीवन में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए विद्यार्थी को समय का साथी भी कहा जाता है।
ख) विद्यार्थी जीवन में समय की महत्ता इसलिए बताई जाती है क्यूंकि कुछ भी नया सिखाने के लिए विद्यार्थी जीवन को ही नीव माना जाता है, जिसे हम भविस्य में आगे चल कर अपने चरित्र में शामिल करते हैं।
ग) विद्यार्थी जीवन ही एक ऐसा जीवन है जो की पुरे 24घंटे कार्यो से बंधा हुआ है इसलिए समय विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है।
समय तो हमारे जीवन में मूल्यवान होता ही हैं लेकिन अगर हम समय के साथ अनुशासन को भी अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बना लेतें हैं तो विषम परिस्थितियों में भी समय हमारे अधीन होता है।दोस्तों आपके जीवन में समय कितना महत्व रखता हैं आप अपनी राय निचे कमेंट करके जरूर बताएँ या आप इस आर्टिकल में समय के बारे में अपनी कोई विचार बताना चाहे तो बता सकतें हैं, मैं आपके विचार को इस आर्टिकल में जरूर लिखना चाहूँगा।
“मेरे प्यारे दोस्तों ‘समय’ है इस दुनिया में सबसे बलवान, क्यों न हम सब मिल कर करें इसका सम्मान’
राधा रानी मोर मुकुट बंशी वाले की प्रेरणा से आपने लोगों को एक सही मार्ग से परिचित करवाया है कि समय क्यों जरूरी है एक मानव के जीवन में समय ही एक ऐसी बायबस्था है जिससे हम अपने कल को सुधार सकते हैं और इस बात पर जोर दिए हैं कि विद्यार्थी जीवन ही समय की महत्ता को पहचान पाता है राधे राधे