राधे-राधे, आदाब, सत श्री काल, हैलो, मेरे प्यारे दोस्तों तो कैसे हो आप सब? दोस्तों आज के इस दुनिया में इंसान इतने व्यस्त हो गए हैं कि वह हमेशा चाहते हैं कि कोई भी काम कैसा भी काम बस जल्दी से हो जाए या उसे वह चीज जल्दी से मिल जाए जो वह चाहता है, मैं जानता हूं दोस्तों कुछ चीजें ऐसी होती है जो हमें जल्दी चाहिए होती है लेकिन मैं हमेशा से यह देखता हूं कि इंसान को हर चीज फिर वह कुछ भी क्यों ना हो बस जल्दी ही चाहिए होती है। हमारे समाज में इंसानों के पास से “धैर्य (Patience)” बिल्कुल खत्म हो गयी है और “जीवन में धैर्य का महत्व (Importance of Patience in Life.)”क्या है हम इस लेख में जानेंगे।
Table of Contents
धैर्य क्या है?
धैर्य, धीरज, संतोष, सहनशीलता यह सब एक ऐसे गुण है जो कि हर व्यक्ति में नहीं होती है कोई खास व्यक्ति ही अपने जीवन में धैर्य (Patience) को रख सकता है धैर्यवान व्यक्ति वह है, जो कठिन परिस्थिति आने पर भी उसे शांत होकर बिना क्रोध किए उस परिस्थिति को सहन करते हुए पार करता है और सही समय आने का इंतजार करता है उसे ही हम धैर्य कहते है।
दोस्तों इनमें हम इंसानों की भी क्या गलती क्योंकि हम सब की आदत ही कुछ ऐसी हो गई है या बना दी गई है, जिस देश और दुनिया में आधुनिक तकनीक वाले यंत्र उपयोग किए जाते हैं जहां कोई भी काम सेकंड या मिनटों में हो जाती है वहां धैर्य अपना डेरा कैसे बना सकता है, दोस्तों मैं ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहता हूं कि हमें इन सब यंत्र (मोबाइल, लैपटॉप) का उपयोग नहीं करना चाहिए बिल्कुल करें क्योंकि आज के समय में दुनिया आगे बढ़ रही है सब बदल रहा है और बिल्कुल हम सब को भी समय के साथ आगे बढ़ना और बदलना चाहिए जो बेहद जरूरी भी है लेकिन दोस्तों मैं यहाँ बात कर रहा हूं जीवन के कुछ ऐसी चीजों की जहां हमें धैर्य रखने से ही वह चीज प्राप्त होगी फिर चाहे हम अपनी कितनी भी कोशिश क्यों ना करें और दोस्तों जीवन के उस समय में हमें हमारा धैर्य ही आगे बढ़ने में मदद करता है, मुझे एक कहानी याद आ रही है मैं आपको सुनाना चाहता हूं:-
एक लड़का था श्याम अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी करता था और उसे ऑफिसर ही बनना था लेकिन वह हमेशा देखता कि उसके दोस्त तो पैसे भी कमाने लगे और वह अभी भी कुछ नहीं करता, कभी उसका भी मन होता कि मैं भी पैसे कमाना शुरू कर दूँ लेकिन फिर वह सोचता कि मुझे तो कुछ और ही करना है और दोस्तों ऐसे करते-करते कुछ 5-6 साल निकल गए लेकिन श्याम ने अपना ‘धैर्य और आत्मविश्वास (Patience and Self confidence)’ नहीं खोया और वह जो चाहता था वह बन गया लेकिन थोड़ा वक्त लगा अब वह अपने दोस्तों के मुकाबले अच्छा पैसा भी कमा रहा था और अच्छा लाइफ भी इंजॉय कर रहा था।
तो दोस्तों मैं इस कहानी के माध्यम से यह समझाना चाहता था कि श्याम ने भी अपने अंदर धैर्य ना रखा होता और उसे भी जल्दी बस पैसा कमाना होता तो वह पैसा कमा लेता लेकिन वह अपने दोस्तों से अलग नहीं कहलाता।
और पढ़ें:- नैतिक शिक्षा का महत्व।
धैर्य एक ‘गुण’ होता है।
जी हां दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि धैर्य हर किसी के पास नहीं होता है, धैर्य एक व्यक्ति के गुण को दर्शाता है इसे अपने जीवन में हर व्यक्ति नहीं अपना सकता है इसे अपनाना बहुत कठिन कार्य होता है क्योंकि इसे अपनाने के लिए सहनशील बनना होगा बहुत सी कठिनाइयों के बाद भी आपको क्रोध नहीं आना चाहिए, मैं आपको एक उदाहरण देता हूं जो आप अपने आसपास हमेशा देखते होंगे:
जैसे अगर कोई व्यक्ति कहीं अपनी गाड़ी से जा रहा हो और रास्ते में जाम आ जाए तो फिर देखिए उस वक्त उसे जिधर भी जगह मिलेगी वह उधर को चला जाएगा लेकिन ऐसा करने से क्या जाम खत्म हो जाता है या वह गाड़ी वाला जल्दी निकल पाता है, नहीं क्योंकि ऐसा करके वह खुद और फस जाता है लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा क्योंकि उस व्यक्ति के गुण में धैर्य ही नहींहै।
वैसे भी इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति भी वही होता है जिसके पास धैर्य नाम की पुड़िया है आपने अक्सर यह सुना होगा कि जो व्यक्ति समाज में आगे बढ़ा है या उसने नाम कमाया है तो उसने हर कठिनाइयों को धैर्य पूर्वक पार किया होगा, मेरे पिताजी भी मुझसे हमेशा यह कहा करते हैं कि बेटा धैर्य रखो भाग्य से ज्यादा और समय से पहले कुछ प्राप्त नहीं होता, हां इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि हमें अपनी प्रयास छोड़ देनी चाहिए कभी नहीं दोस्तों आखिर धैर्य हमें यही तो सिखाता है कि निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, तो मैं बस दोस्तों यही कहना चाहूंगा कि हर काम में जल्दी बाजी जीवन के लिए सही नहीं होती है।
जीवन में धैर्य का महत्व।
धैर्य (Patience) हमेशा हमारे जीवन में कठिनाइयां होते हुए भी उन्हें महसूस नहीं होने देता है, धैर्य को साथ रखकर हम किसी भी मुसीबत को पार कर सकने में सक्षम हो जाते हैं क्योंकि धैर्य हमारे आत्मविश्वास को बढ़ा देता है:
क) धैर्य हमारे चिंता को रोकता है मन को शांत कर देता है जिससे हमारे अंदर सोचने और समझने की क्षमता बढ़ जाती है जिसके परिणाम स्वरूप हम एक प्रगतिशील निर्णय ले सकते हैं जिससे हमारी मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहती है।
ख) धैर्य हमारे शरीर को भी स्वस्थ बनाता है, वह कैसे-जब कोई बाधा या समस्या आती है तो धैर्य हमारे रक्तचाप को संतुलित रखता है जिसके कारण हमारे शरीर को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचता है जैसे हार्टअटैक और मानसिक दबाव।
ग) धैर्य रखने से हम अपने सभी कामों में सफलता ही प्राप्त करते हैं क्योंकि यह हमारे अंदर नकारात्मक विचार नहीं आने देती है।
घ) जिस व्यक्ति के जीवन में धैर्य होता है वह व्यक्ति हमेशा अनुशासित रहता है, जिससे उसके सभी काम समय पर हो जाते हैं।
ङ्ग) धैर्य हमें अनुभवी बनाता है क्योंकि धैर्यवान व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सी अनुभव प्राप्त करता है।
च) धैर्य हमारे अंदर सकारात्मक विचार उत्पन्न करता है हमें आगे की सोचने के लिए सदैव प्रेरित करता है जिससे हमारे अंदर कभी ना रुकने की जिज्ञासा जागती है।
छ) धैर्य आत्मविश्वास को और सुदृढ़ बनाता है क्योंकि हमारे समाज में त्यागी व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता है।
ज) धैर्यवान व्यक्ति से समाज में सभी लगाओ रखना पसंद करते हैं क्योंकि वह आपके गुणों को देखकर अपनी समस्या आपके सामने रखता है वह आपसे बात करना चाहता है क्योंकि उसे भी आपसे सीखना है।
झ) धैर्य आपके अंदर दयालुता के भाव और इमानदारी भी लाती है जो कि आपको समाज में और बेहतर बनाती है जिससे आपको अपने समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होने का प्रमाण भी मिलता है।
और पढ़ें:- डिप्रेशन- साइलेंट थ्रेट इन सोसाइटी।
सफलता के लिए जीवन में धैर्य का महत्व।
हमें अपने जीवन में जो चाहिए उसे पाने के लिए धैर्य (Patience) का होना बहुत जरूरी है, अगर हम अपने लिए अपने समाज के लिए कुछ भी अच्छा करना चाहते हैं तो समय अवश्य लगेगा, “बड़े बड़े उद्यमियों और सफल व्यक्तियों के द्वारा यह बोला भी गया है कि धैर्य आपकी सफलता की क्षमता को मौलिक रूप से पढ़ाता है”, धैर्यवान व्यक्ति हमेशा अपने जीवन में खुश और आनंदित रहता है चाहे परिस्थिति फिर कैसी भी क्यों ना हो।
दोस्तों तो कुछ इस तरह से मैंने अपने शब्दों से आपको धैर्य की शक्ति के बारे में बताने की कोशिश की, अगर आप चाहें तो निचे कमेंट करके अपनी राय जरूर साझा करें।
“अगर लक्ष्य तक पहुंचना है तो धैर्य को साथ में रखना होगा, ऐसे जिंदगी में सफल तो हर व्यक्ति होता है”
राधे राधे मोर मुकुट बंसी वाले कि विशेष अनुकम्पा प्राप्त है जो इतनी अच्छी बातें लिखी है सच्चाई तो ये है कि धैर्य इंसान को धनवान बनने से नहीं रोक पाता है और सही ये भी है कि समय से पहले और जरूरत से ज्यादा कभी नहीं मिलती है राधे राधे