गुलामी उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस। (International Day for the Abolition of slavery in Hindi.)

gulami unmulan ka antarashtriya diwas

गुलामी, एक ऐसी कुप्रथा जो सदियों से चली आ रही है और आज भी समाज के कई हिस्सों में इसके अंश कई रूपों में सक्रिय हैं। आधुनिक दौर के इस समाज में ‘आधुनिक समय की गुलामी’ का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है, जैसे; मानव तस्करी, जबरन बाल श्रम, यौन शोषण, वेश्यावृत्ति, जबरन विवाह, सशस्त्र प्रतिद्वंद्विता में बच्चों की भर्ती। इन सभी आधुनिक गुलामी प्रथा को पूर्ण रूप से निष्क्रिय करने के लिए प्रति वर्ष 02 दिसंबर को “गुलामी उन्मूलन का अंतराष्ट्रीय दिवस (International Day for the Abolition of slavery)” मनाया जाता है, जो की गुलामी प्रथा को खत्म करने के प्रयासों को बढ़ावा देता है।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस। (National Pollution Control Day in Hindi.)

rashtriya pradushan niyantran diwas

प्रदुषण पुरे विश्व के लिए एक गंभीर मुद्दा है क्यूंकि प्रदुषण के कारण ही वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जिसके परिणामस्वरुप प्रकृति की प्रतिक्रिया की श्रृंखला में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदुषण के कारण मानव जाती की जीवन और स्वास्थ्य गुणवत्ता में भी गिरावट आ रही है साथ ही साथ जिव-जंतु भी परेशान हो रहें हैं क्यूंकि प्रदुषण का बुरा प्रभाव हवा, पर्यावरण और जल तीनों जगहों पर हो रहा है। इसलिए, भारत में भी प्रदुषण को नियंत्रित करने के लिए 02 दिसंबर को “राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day)” के रूप में मनाया जाता है।

विश्व मधुमेह दिवस। (World Diabetes Day in Hindi.)

visw madhumeh diwas

भारत को विश्व में मधुमेह की राजधानी के रूप में जाना जाता है, लैंसेट के एक रिपोर्ट के जरिये यह पता चला है की भारत में मधुमेह से ग्रसित 101 मिलियन से ज्यादा लोग हैं, इसका मतलब दस लोगों के समूह में एक व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित है। मधुमेह एक प्रकार की गैर संचारी रोग है, जिसका जोखिम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसे ही नियंत्रित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 14 नवंबर को “विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)” एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाता है।

महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस। (International Day for the Elimination of Violence against Women in Hindi.)

mahilaon ke khilaaf hinsa unmulan ke liye antarashtriya diwas

महिलाओं और लड़कियों से सम्बंधित हिंसा समाज में प्रचलित और सबसे हिंसानात्मक प्रक्रिया बनते जा रही है। इसलिए, महिलाओं और लड़कियों के प्रति समाज में बढ़ते अपराधों को खत्म करने एवं उसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रति वर्ष 25 नवंबर को “महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women)” मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य समाज से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, शारीरिक रूप से प्रताड़ित, एसिड अटैक हिंसा और दास या यौनकर्मी के लिए तस्करी का शिकार जैसे अन्य हिंसा के बारे में जागरूकता अभियान चलाना।

विश्व एड्स दिवस। (World AIDS Day in Hindi.)

visw aids diwas

एड्स, एक ऐसी बिमारी जो की लाइलाज है, जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र के शोधकर्ता आज भी इस बिमारी से बचने के लिए एंटीडोट का पता करने में लगें हैं, यह बिमारी एक प्रकार की एच आई वि (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) वायरस के संक्रमण से होती है, जो की संक्रमित व्यक्ति से यौन सम्बन्ध बनाने में, संक्रमित व्यक्ति के रक्त को लेने पर, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन से अथवा किसी भी प्रकार के संक्रमित व्यक्ति के जरिये तरल पदार्थ के रूप में दूसरों में फैल सकती है। इसलिए, इससे बचने, इसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने और संक्रमित व्यक्ति को समर्थन करने के सन्दर्भ में प्रति वर्ष 01 दिसंबर को “विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day)” मनाया जाता है।

भारत में बाल दिवस। (Children’s Day in India in Hindi.)

baal diwas

भारत में “बाल दिवस (Children’s Day)” 14 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन भी है। भारत में Baal Diwas जवाहरलाल नेहरू जी को जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में मनाया जाता है क्यूंकि उन्हें बच्चों के प्रति बहुत प्रेम, स्नेह और सम्मान था, उनका ऐसा मानना था की बच्चे देश का भविष्य होतें हैं और बच्चे आने वाले कल को एक बेहतर बना सकते हैं, इसी अपार प्रेम के कारण बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारा करते थे।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस। (National Education Day in Hindi.)

rashtriya shiksha diwas

‘शिक्षा वह हथियार है, जिसका उपयोग करके हम दुनिया बदल सकतें हैं और विद्यालय वह प्रयोगशालाएँ हैं, जो देश के भावी नागरिक को तैयार करती है’, “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (Rashtriya Shiksha Diwas)” भारत में 11 नवंबर को मनाया जाता है, जो की ख़ास तौर पर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री ‘मौलाना अबुल कलाम आज़ाद’ के जन्मदिवस के स्मृति में मनाया जाता है और भारत में शिक्षा के प्रति उनके योगदान को सम्मान करता है। यह दिवस देश में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और शिक्षा प्रणाली को देश में और बेहतर बनाने के प्रति ध्यान देता है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनाने के लिए सभी विद्यालयों, कॉलेजों और शिक्षा संस्थानों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और अभियान आयोजित किये जातें हैं।

शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस। (World Science Day for Peace and Development in Hindi.)

visw vigyan diwas

विज्ञान की महत्ता को पुरे विश्व में उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के द्वारा “शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (Visw Vigyan Diwas)” प्रति वर्ष 10 नवंबर को मनाया जाता है, पुरे विश्व में विज्ञान शांति स्थापित करने में किस प्रकार से अपना योगदान दे रहा है और साथ ही विकास के क्षेत्र में विज्ञान की भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करना और उससे जुडी जानकारियाँ प्रदान करना इस दिवस का महत्वपूर्ण उदेश्य है।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस। (National Cancer Awareness Day in Hindi.)

rashtriya cancer jaagrukta diwas

कैंसर की बीमारी पुरे विश्व में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन चूका है, जो की निजी स्तर पर हमारे राष्ट्र पर भी गंभीर असर डाल रहा है, भारत पुरे विश्व में कैंसर से सम्बंधित मामलों में शीर्ष पर आता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार भारत में कैंसर सम्बंधित मामलों की संख्या 2022 में 14.6 लाख से बढ़ कर 2025 में 15.7 लाख हो जाएगी और इन्ही बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रति वर्ष 7 नवंबर को “राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day)” मनाने का निश्चय किया, जिसका उदेश्य देश में जागरूकता, रोकथाम और कैंसर का शीघ्र पता लगाकर उसका इलाज करना है, जिससे कैंसर से सम्बंधित मृत्यु दर को कम किया जा सके।

युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस। (International Day to Prevent Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict in Hindi.)

Yudh aur Shasastra sangharsh mein Paryavaran ke shoshan ko rokne ke liye antarashtriya diwas

21 वीं सदी की इस दौर में पुरे विश्व में आयेदिन कहीं-न-कहीं युद्ध, सशस्त्र संघर्ष और विभिन्न प्रकार के विनाशकारी हमले देखने को मिलते रहतें हैं, जो की मानव सभ्यता को हानि पहुँचाने के साथ-साथ पर्यावरण (जल और जंगल), जिव-जंतु को भी बुरी तरीके से प्रभावित करता है।