यूनिसेफ दिवस। (UNICEF Day in Hindi.)

UNICEF diwas

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कई बच्चे आश्रयहीन और अनाथ थे। इसलिए, बच्चों की देखभाल के लिए संयुक्त राष्ट्र ने बच्चों के लिए एक आपातकालीन कोष बनाया जो उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, अध्ययन, दवाएँ प्रदान करता है और उनके कल्याण के लिए प्रयास करता है और साथ ही यह दुनिया भर के बच्चों को कठिन परिस्तिथियों में मानवीय सहायता प्रदान कर उनके भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश करता है। आज भी दुनिया भर में कई ऐसे अल्प-विकसित देश हैं, जहाँ युद्ध की स्तिथि बनी हुई है अथवा ग्रह युद्ध का माहौल बना हुआ है, ऐसी स्तिथि में बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाता है। तो इन परिस्तिथियों से बच्चों को बाहर निकलने और उनके बेहतर भविष्य के लिए जागरूकता फ़ैलाने और धन जुटाने के उदेश्य से प्रति वर्ष 11 दिसंबर को “संयुक्त राष्ट्र बाल कोष दिवस (UNICEF Diwas)” के रूप में मनाया जाता है।

अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस। (International Mountain Day in Hindi.)

antarashtriya parvat diwas

पर्वत, इस पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, जो की प्रकृति का वह हिस्सा है जो इंसानों और जानवरों को जीवनदायी चीजें मुहैया कराता है, साथ ही नदियों का उद्गम, लकड़ी का स्रोत, खानाबदोशों को आश्रय और भोजन का माध्यम भी प्रदान करता है। लेकिन, बीतें कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन, अत्यधिक दोहन और मानव गतिविधियों के कारण पर्वतों की आपूर्ति शक्ति दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और उनपर खतरे बढ़ते जा रहें हैं। इसलिए, पर्वतों की दोहन प्रक्रिया और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 11 दिसंबर को “अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day)” के रूप में मनाया जाता है।

मानव अधिकार दिवस। (Human Rights Day in Hindi.)

maanav adhikaar diwas

इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले सभी मानवों के अधिकार भी उसके साथ इस पृथ्वी पर आ जाती है अंतर बस इतना होता है की बहुत लोगों को उनके अधिकारों के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं होता है, जो की किसी भी मानव को आगे बढ़ने के लिए बाधित कर सकती है। मानव के अधिकारों को स्मरण करवाने और उनकी गरिमा, समानता और न्याय के  सिद्धांतों पर उन्हें जानकारी देने की मनसा से प्रति वर्ष 10 दिसंबर को “मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day)” के रूप में मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस। (International Anti-Corruption Day in Hindi.)

antarashtriya bhrastachaar virodhi diwas

भ्रस्टाचार किसी भी बड़ी-से-बड़ी अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाला दीमक है, भ्रस्टाचार एक प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए ग्रहण का कार्य करती है, जहाँ अमीर व्यक्ति और अमीर होता चला जाता है और गरीब व्यक्ति और गरीब। यह एक बराबरी के समाज की स्थापना नहीं करता है साथ ही भ्रस्टाचार करने वाला और भ्रस्टाचार कराने वाला दोनों ही बराबर के दोषी होतें हैं। इसलिए, इस नकारात्मक रवैये को खत्म करने के लिए प्रति वर्ष 09 दिसंबर को “अंतराष्ट्रीय भ्रस्टाचार विरोधी दिवस (International Anti-Corruption Day)” के रूप में मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस। (International Civil Aviation Day in Hindi.)

antarashtriya naagrik uddyan diwas

“अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) प्रति वर्ष 07 दिसंबर को मनाया जाता है, जो की उड्डयन की महत्ता को वैश्विक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास की आवश्यकता को दर्शाता है। विमानन विश्व के लोगों को, संस्कृतियों को अथवा अर्थव्यवस्था को जोड़ने में कितना महत्वपूर्ण योगदान देती है, इसकी विशेस्ता पर भी यह दिवस प्रकाश डालता है। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं को विनियमित करने और उनकी सुरक्षा, दक्षता एवं स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होता है।

विश्व मृदा दिवस। (World Soil Day in Hindi.)

visw mrida diwas

मिट्टी और जल के संयोजन से हमारा जीवन चक्र इस धरती पर आगे बढ़ता है और केवल हमारा ही नहीं बल्कि इस धरती पर रहने वाले सभी जिव-जंतुओं का भरण-पोषण भी इसके संयोजन से होता है। मृदा और जल का अनमोल सम्बन्ध हमारे ग्रह के 95% से अधिक भोजन के मूलभूत संसाधनों का जरिया है, जिसके संरक्षण और उर्वरक शक्ति को और बढ़ाने के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 05 दिसंबर को “विश्व मृदा दिवस (World Soil Day)” के रूप में मनाया जाता है।

भारतीय नौसेना दिवस। (Indian Navy Day in Hindi.)

bhartiya nausena diwas

“नहीं कम हैं किसी से, जल में वर्षों बितातें हैं, समुद्र के शेर हैं हमारी भारतीय नौसेना, वक्त आने पर शौर्य दिखातें हैं”, हमारे भारत को तीनों ओर से सुरक्षा प्रदान करने वाली हमारी भारतीय नौसेना शौर्य, पराकर्म, समर्पण और वीरता का एक संपूर्ण उदारहण है। भारतीय नौसेना की वीरता का बखान करने, उनकी शौर्य की गाथा पुरे भारत वर्ष को सुनाने और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए प्रति वर्ष भारत 04 दिसंबर को “भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day)” के रूप में मनाता है, साथ ही इस दिन भारतीय नौसेना के उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित भी किया जाता है।

विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस। (International Day of Persons with Disabilities in Hindi.)

viklaang vyaktiyon ka antarashtriy diwas

विकलांगता, ईश्वर के द्वारा दिया गया एक ऐसा अभिशाप जिसमे व्यक्ति सामान्य कार्यों को करने में असमर्थ होता है, लेकिन फिर भी गुजरते समय के साथ वह व्यक्ति अपनी उस विकलांगता की आदत से ऊपर उठकर समाज के वह सभी कार्यों को करने में सामर्थवान हो जाता है। इन सब के बावजूद उस व्यक्ति को समाज में कई प्रकार की सामाजिक कुरीतियों, भेद-भाव और अन्य बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण समाज में उन्हें समान अधिकार और अवसर से वंचित रहना पड़ता है, समान अधिकार और अवसर के पात्र विकलांग पैदा हुए व्यक्ति को भी प्रदान की जानी चाहिए। इसलिए, प्रति वर्ष 03 दिसंबर को “विकलांग व्यक्तियों का अंतराष्ट्रीय दिवस (International Day of Person With Disabilities)”, जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है।

गुलामी उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस। (International Day for the Abolition of slavery in Hindi.)

gulami unmulan ka antarashtriya diwas

गुलामी, एक ऐसी कुप्रथा जो सदियों से चली आ रही है और आज भी समाज के कई हिस्सों में इसके अंश कई रूपों में सक्रिय हैं। आधुनिक दौर के इस समाज में ‘आधुनिक समय की गुलामी’ का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है, जैसे; मानव तस्करी, जबरन बाल श्रम, यौन शोषण, वेश्यावृत्ति, जबरन विवाह, सशस्त्र प्रतिद्वंद्विता में बच्चों की भर्ती। इन सभी आधुनिक गुलामी प्रथा को पूर्ण रूप से निष्क्रिय करने के लिए प्रति वर्ष 02 दिसंबर को “गुलामी उन्मूलन का अंतराष्ट्रीय दिवस (International Day for the Abolition of slavery)” मनाया जाता है, जो की गुलामी प्रथा को खत्म करने के प्रयासों को बढ़ावा देता है।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस। (National Pollution Control Day in Hindi.)

rashtriya pradushan niyantran diwas

प्रदुषण पुरे विश्व के लिए एक गंभीर मुद्दा है क्यूंकि प्रदुषण के कारण ही वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जिसके परिणामस्वरुप प्रकृति की प्रतिक्रिया की श्रृंखला में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदुषण के कारण मानव जाती की जीवन और स्वास्थ्य गुणवत्ता में भी गिरावट आ रही है साथ ही साथ जिव-जंतु भी परेशान हो रहें हैं क्यूंकि प्रदुषण का बुरा प्रभाव हवा, पर्यावरण और जल तीनों जगहों पर हो रहा है। इसलिए, भारत में भी प्रदुषण को नियंत्रित करने के लिए 02 दिसंबर को “राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day)” के रूप में मनाया जाता है।