राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस। (National Human Trafficking Awareness Day in Hindi.)

rashtriya maanav taskari jaagrukta diwas

प्रत्येक व्यक्ति को यह हक़ है की वह अपने जीवन को आनंदमय तरीके से भयरहित होकर एक स्वस्थ कल्याकारी जीवन का निर्वाह करें। लेकिन दुर्भाग्यपूर्णवस देश स्वतंत्र होने के बावजूद आज भी मानव तस्करी के जरिये पुरुषों, औरतों और बच्चों को आधुनिक समय की गुलामी, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करना, यौन शोषण के लिए उपयोग करना और अंग तस्करी जैसे मामलों का शिकार बना लिया जाता है। इसलिए, मानव तस्करी से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की शिक्षा और जागरूकता प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 11 जनवरी को “राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस (National Human Trafficking Awareness Day)” के रूप में मनाया जाता है।

विश्व हिंदी दिवस। (World Hindi Day in Hindi.)

visw hindi diwas

पुरे विश्व में पाँच सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक भाषा हिंदी है, जिसे विश्व में 4.46% लोगों द्वारा बोला जाता है और 150 से अधिक देशों में हिंदी भाषा का उपयोग किया जाता है। इसलिए, प्रति वर्ष 10 जनवरी को पुरे विश्व में “विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day)” के रूप में मनाया जाता है ताकि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर में जागरूकता फैलाई जा सके और इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा का राजभाषा घोसित करने  के लिए प्रचारित किया जा सके। हिंदी भारत की अहम् भाषा है लेकिन इसे सरकार राष्ट्रभाषा घोसित करने में असमर्थ है क्यूंकि हमारा भारत विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओँ का अद्भुद संगम है लेकिन इसके बावजूद भी भारत की बड़ी जनसँख्या हिंदी बोलती है।

प्रवासी भारतीय दिवस। (Pravasi Bhartiya Diwas in Hindi.)

pravasi bhartiya diwas

भारतीय प्रवासी भारत के बाहर रहकर विभिन्न देशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विभिन्न रूपों में भारतीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देते हैं, भारत के बाहर रहने वाले भारतीयों का सबसे बड़ा योगदान हमारे देश में बड़ी मात्रा में धन भेजना है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बढ़ावा देता है और साथ ही भारत के बाहर रहकर भी भारत का नाम रौशन करना, आज विश्व के सभी अटल पर किसी न किसी रूप में भारतियों के द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है, जो की भारत के लिए गर्व की बात है। इसलिए, भारत सरकार प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ सहभागिता को बढ़ाने और उन्हें अपनी जड़ों से फिर से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रति वर्ष 09 जनवरी को “प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Diwas)” के रूप में मनाया जाता है।

विश्व युद्ध अनाथ दिवस। (World Day of War Orphans in Hindi.)

visw yudh anaath diwas

युद्ध एक भयंकर संकटग्रस्त स्तिथि उत्पन्न कर लोगों को असहाय बना देती है फिर वह किसी भी देश में क्यों ना हो, युद्ध अपने साथ बहुत से जान-माल की हानि करता है, कई बार बच्चे अपनी आँखों के सामने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अपने रिश्तेदारों की जान जाते देखतें है, जिसके आघात का अनुभव उन्हें जीवन भर पीड़ा देती है। इन परिस्तिथियों में उन अनाथ बच्चों पर जो मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है उसे शब्दों के जरिये नहीं बताया जा सकता है। इसलिए, युद्ध से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और उनके बेहतर भविष्य के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 06 जनवरी को “विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans)” के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय पक्षी दिवस। (National Birds Day in Hindi.)

rashtriya pakshi diwas

पक्षी पारिस्थितिकी तंत्र के जीवन को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वे प्रकृति की सुंदरता का भी हिस्सा बनते हैं। पक्षियों को पिंजरे में सजावट के लिए रखना और अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनकी स्वतंत्रता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए। इसी मनसा के साथ प्रति वर्ष प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद और पक्षी प्रेमी 05 जनवरी को “राष्ट्रीय पक्षी दिवस (National Birds Day)” बड़ी उत्साह से मनाते हैं, जिससे लोगों में यह जागरूकता फैलाई जा सके की पक्षी प्रकृति में स्वतंत्र रूप से जीने के लिए बनी एक सुन्दर प्राणी है।

विश्व ब्रेल दिवस। (World Braille Day in Hindi.)

visw braille diwas

नेत्रहीन और दृष्टि बाधित लोगों के जीवन में संचार व्यवस्था को सरल बनाने के लिए, उनके बातों को समझने और उन्हें समझाने के लिए प्रति वर्ष 04 जनवरी को “विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day)” के रूप में मनाया जाता है। ब्रेल लिपि के महत्व के बारे में जन-जन तक जागरूकता बढ़ाना इसका मुख्य कार्य है क्यूंकि ब्रेल कोई भाषा नहीं है यह एक प्रकार का कोड है, जिसे विभिन्न प्रकार की भाषाओं के लेखन में उपयोग किया जा सकता है।

वैश्विक परिवार दिवस। (World Family Day in Hindi.)

vaishvik parivaar diwas

पूरा विश्व एक परिवार है और “एक पृथ्वी, एक परिवार” की अवधारणा पुरे विश्व को जोड़ती है, इसलिए नए वर्ष की पहली तारीख को पुरे विश्व के लोगों को शांति एवं एकता का संदेश देते हुए “वैश्विक परिवार दिवस (World Family Day)” मनाया जाता है। यह दिवस सांप्रदायिक भेदभाव को खत्म करने, सभी धर्मों को एक करने और मानवता को बढ़ावा देने का प्रतिक है। Vaishvik Parivaar Diwas पुरे विश्व के लोगों में भाईचारे की भावना को उत्पन्न कर अपने नए वर्ष की शुरुवात करने की प्रेरणा देती है।