“अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) प्रति वर्ष 07 दिसंबर को मनाया जाता है, जो की उड्डयन की महत्ता को वैश्विक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास की आवश्यकता को दर्शाता है। विमानन विश्व के लोगों को, संस्कृतियों को अथवा अर्थव्यवस्था को जोड़ने में कितना महत्वपूर्ण योगदान देती है, इसकी विशेस्ता पर भी यह दिवस प्रकाश डालता है। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं को विनियमित करने और उनकी सुरक्षा, दक्षता एवं स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होता है।
Antarashtriya Naagrik Uddyan Diwas का मुख्य उदेश्य लोगों में विमानन के वैश्विक योगदान के प्रति जानकारी प्रदान कर उन्हें विमानन दुनिया की महत्ता के बारे में बताना है। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस पाँच वर्षों में एक बार अपने निर्धारित विषय को बदलता है और अगले पाँच वर्षों तक एक ही विषय पर कार्य करता है, 2019 से 2023 तक के लिए निर्धारित विषय “वैश्विक विमानन विकास के लिए उन्नत नवाचार (Advanced Innovation for Global Aviation Development)”, है।
Table of Contents
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का महत्व।
Antarashtriya Naagrik Uddyan Diwas की महत्ता उसके वैश्विक नेटवर्क के विस्तार के कारण कई रूपों में देखि जा सकती है, जैसे:-
- अंतराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुचाने के महत्व पर जोर देता है साथ ही वैश्विक हवाई यातायात नियंत्रण के जरिये वैश्विक विमानों के आवागमन को नियंत्रित रखता है।
- वैश्विक संबंधों को और गहरा बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है फिर चाहे वह व्यापार, संस्कृति अथवा पर्यटन से सम्बंधित हो।
- किसी भी प्रकार के आपातकाल मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए, चिकित्सा के लिए दवाइयां प्रदान करने के लिए, खाद्य की आपूर्ति करने के लिए सदैव तत्पर कार्य करता है।
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का इतिहास।
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की नीव 07 दिसंबर सन 1944 शिकागो समझौता के दौरान रखी गयी थी और इस समझौते में नागरिक उड्डयन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और विनियमन के लिए एक रूपरेखा तैयार करना उद्देश्य था। इसकी महत्ता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में नागरिकों की सुरक्षा और कुशल हवाई यात्रा के लिए 07 दिसंबर को Antarashtriya Naagrik Uddyan Diwas की स्थपना की घोसणा की, तब से प्रति वर्ष इस दिवस को मनाया जाता है और विमानन उद्योग में इसकी उपलब्धियों को उजागर कर इसकी चुनौतियों का समाधान कर वैश्विक समुदाय पर नागरिक उड्डयन के सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।